Home आस्था विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष का लालगोपालगंज में स्वागत

विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष का लालगोपालगंज में स्वागत

ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से किया गया अभिनंदन, भगवान श्रीराम की कर्मभूमि श्रृंग्वेरपुर में टेका माथा

PRAYAGRAJ NEWS: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष डॉ. रमापति त्रिपाठी का जनपद की सीमा लालगोपालगंज के पलयें गांव के पास जोरदार स्वागत किया गया। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय द्वारा मनोनयन पत्र जारी किए जाने के बाद यह पहला आगमन था, जिसे कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ यादगार बना दिया। डॉ. रमापति त्रिपाठी लखनऊ से प्रयागराज जा रहे थे। उनके साथ परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज पांडेय और प्रदेश मंत्री सुशील महाराज भी मौजूद थे। पलयें गांव के पास पहुंचते ही बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष ने अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य संगठन को जन-जन तक पहुंचाना और हिंदू धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को जोड़ना है। हम सभी मिलकर सनातन मूल्यों के संवर्धन और समाज में जागरूकता लाने का काम करेंगे। इस दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।स्वागत के पश्चात, डॉ. त्रिपाठी ने भगवान श्रीराम की कर्मभूमि श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंचकर गंगा पूजन किया। इसके उपरांत, उन्होंने मां शांता देवी के मंदिर पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वागत करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक पांडेय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तुलसीराम सरोज, रामचंद्र यादव (फौजी), रमेश गुप्ता, जगदीश पटेल, प्रधान जितेंद्र कुमार सरोज, अजय पांडेय, पिंटू तिवारी, रामजीत तिवारी, अमित द्विवेदी, शारदा प्रसाद पटेल और चेतराम पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।