प्रयागराज। जनपद के सिविल लाइंस में 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज के तत्वावधान में रक्त संकल्प द्वारा सुरक्षित रक्तदान के लिए युवाओं को रक्तदान देने के लिए जागरूक किया गया,उन्हें बताया गया कि रक्त देने से क्या क्या फायदे हैं और उससे कितने प्रकार के लोगो की जान बचाया जा सकता है। रक्त संकल्प संस्था के संचालक रमित सचदेवा जी ने ब्लड डोनेशन के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में एसआरएन हॉस्पिटल के महिला डॉक्टर आकांक्षा जी ने बताया कि एक बार रक्तदान करने बाद महिलाएं प्रत्येक चार माह बाद व पुरुष प्रत्येक तीन माह बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र होने पर कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एचआईवी पॉजिटिव होने से प्रत्येक व्यक्ति को बचना चाहिए।कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान के चेयरमैन अमिताभ गर्ग ने बताया कि युवा देश के भविष्य हैं उन्हें जागरूक होना जरूरी है, यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय ने बच्चों मानवीय संवेदना व विश्व एड्स दिवस,रक्तदान के लिए जागरूक करते हुए बताया कि देश मे लापरवाही से सर्वाधिक दुर्घटना होने पर सबसे पहले रक्त की ही जरूरत होती है इस लिए गाड़ियों को सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाए और समय समय पर रक्तदान करते रहे। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षण संस्थान प्रयागराज के निदेशक दिगम्बर नाथ मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।