Home उत्तर प्रदेश वाराणसी में एनआईए का छापा भगत सिंह छात्र मोर्चा के अध्यक्ष व...

वाराणसी में एनआईए का छापा भगत सिंह छात्र मोर्चा के अध्यक्ष व सचिव से पुछताछ,डायरी लैपटॉप व मोबाइल को खंगाला

157
0

Varanasi । लंका थाना Lanka क्षेत्र चितई पुर स्थित महामनापुरी कॉलोनी में भगत सिंह छात्र मोर्चा के नाम से एक घर में खुले आफिस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन आई ए) ने आज मंगलवार को अलसुबह छापा मारा।एनआईए की टीम ने घर। आफिस में मौजूद अध्यक्ष आकांक्षा आजाद व संयुक्त सचिव सिद्धि के कमरे पर सुबह साढ़े पांच बजे छापा मारा।एक डायरी, लैपटॉप व मोबाइल फोन को खंगालते हुए मोबाइल फोन व सिम अपने साथ लेते हुए पूछताछ के बाद टीम रवाना हुई। छात्राओं ने कहा कि संगठन को सर्च करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी आ रही है ये शर्मनाक है। हम डरने वाले नहीं। माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरेंगे नहीं, हम जनता के हित में काम कर रहे हैं। जो भी सरकार के खिलाफ बोल रहा है उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। एनआईए का कारवाई दोपहर एक बजे तक चला, उसके बाद वापस चलें गए।मकान मालिक ने कहा कि बीएचयू की छात्रा बताकर हमारे यहां आए थे। तीन-चार महीने से रह रही हैं। किसी लड़के को यहां हमने नहीं देखा। ऐसा होता तो मेरा बेटा कमरा खाली करने को कह देता। बताया जा रहा कि स्थानीय लोगों और छात्राओं के साथ ही उनके समर्थकों के बीच कहासुनी भी हुई। शाम तक छात्राओं को मकान खाली करने को कहा जा रहा है।दोनों छात्राओं को 12 सितंबर को एनआईए के लखनऊ के दफ्तर में आने के लिए कहा गया है। बता दें कि एनआईए द्वारा पुर्वांचल के कई जनपदों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।जो सबसे बड़ा एक्शन वाराणसी में हुआ।कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रहीं है।