लेखपाल संध्या पांडेय के पति पर झगड़े, जातिगत टिप्पणी व वसूली का आरोप,संघ ने दूसरे तहसील में ट्रांसफर की उठाई मांग
SIDDHARTHNAGAR NEWS: तहसील इकाई शोहरतगढ़ लेखपाल संघ ने बुधवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम राहुल सिंह को 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संघ की सबसे प्रमुख मांग रही कि तहसील में तैनात लेखपाल संध्या पांडेय को तत्काल दूसरे तहसील में स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि उनके पति पर गंभीर आरोप हैं, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष आशीष संगम और मंत्री रजनीश विश्वकर्मा की अगुवाई में लेखपालों ने एसडीएम को बताया कि लेखपाल संध्या पांडेय के पति ऋषभ सिंह तहसील आवास में रहते हैं और आए दिन लेखपालों के साथ झगड़ा करते हैं। उन पर जातिगत और धार्मिक टिप्पणी कर लोगों को परेशान करने का भी आरोप है। संघ का कहना है कि क्षेत्रवासी कई बार यह शिकायत कर चुके हैं कि लेखपाल संध्या पांडेय खुद अपने हल्का क्षेत्र में काम पर नहीं जातीं, बल्कि उनके पति ही गांव में जाकर शासकीय कार्यों को करते समय जनता से पैसों की उगाही (धनादोहन) कर उन्हें परेशान करते हैं। ऐसे में तहसील और लेखपालों की छवि खराब हो रही है। ज्ञापन में अन्य मांगों में लेखपाल संघ भवन को खाली कराकर बैठने की व्यवस्था करने, तहसील के विभिन्न पटलों पर प्राइवेट या निजी कर्मचारियों को हटाने की मांग भी शामिल है। संघ का आरोप है कि निजी कार्मिकों के होने से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और सरकारी कार्यों की गोपनीयता भंग हो रही है। इसके अलावा, लेखपालों ने ग्रामों के नए भू-चित्र (जमीन के नक्शे) उपलब्ध कराने, ऑनलाइन एपीआर का मूल्यांकन रिपोर्ट जारी करने, अद्यावधिक (ताज़ा) रियल टाइम खतौनी उपलब्ध कराने और लेखपालों को मूल क्षेत्र के नजदीकी ही अतिरिक्त क्षेत्र का प्रभार देने की भी मांग की। संघ ने निलंबित लेखपाल विमल किशोर यादव की बहाली और लेखपाल जगदीश चौरसिया, ओम प्रकाश व दुर्गेश कुमार पर चल रही विभागीय कार्रवाई को समाप्त करने की भी अपील की। एसडीएम राहुल सिंह ने लेखपालों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। इस दौरान संघ अध्यक्ष आशीष संगम, मंत्री रजनीश कुमार विश्वकर्मा, मुस्ताक अहमद, विजय किशोर, रमेश जायसवाल, सुनील सिंह सहित कई लेखपाल मौजूद रहे।