Home उत्तर प्रदेश लखनऊ के अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद का निधन

लखनऊ के अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद का निधन

240
0

प्रयागराज। अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद प्रतापगढ़ जिले के आजाद नगर के रहने वाले हैं 1994 बैच के पीसीएस ऑफिसर थे। जौनपुर रामपुर सुलतानपुर अम्बेडकरनगर बाँदा गाज़ीपुर भदोही अलीगढ़ रायबरेली ज़िलों में तैनात रहे चुके हैं अधिशासी अधिकारी रायबरेली के बाद प्रयागराज में अपर नगर आयुक्त की जिम्मेदारी मिली ,अभी दो माह पहले लखनऊ के अपर नगर आयुक्त बनाये गये थे तबियत खराब होने से बेदांता में भर्ती किया गया आराम न होने से एक हफ्ता पहले दिल्ली अपोलो हास्पिटल ले जाया गया जहा आज एक बजे इन्तकाल हो गया,मिट्टी दिल्ली से आ रही है आज ईशा बाद 8 बजे रात चाँद तारा कब्रिस्तान में होगा