मांडा बीडीओ रोजगार सेवकों को देते हैं झूठा आश्वासन
PRAYAGRAJ NEWS: विकास खण्ड माण्डा में 6से 7 महीने से रोजगार सेवकों का मानदेय नही मिला हैं। जिससे आक्रोशित रोजगार सेवकों ने ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक संघ अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव ने एडीओ एसटी सुरेश कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मांडा ब्लॉक हम लोगों से मनमानी तरीके से काम लिया जाता है। फिर भी 7 महीने का मानदेय तथा ईपीएफ नहीं मिल पाया है। जिससे ब्लॉक के सभी रोजगार सेवक अपनी जीविका चलाने के लिए भुखमरी के कगार पर आ गये है। वहीं रोजगार सेवक अजय विश्वकर्मा ने कहा कि जुलाई का महीना होने के कारण अपने बच्चों का एडमिशन नहीं करा पा रहें है जिसके कारण भोजन व अपने बच्चों का शिक्षा स्वास्थ्य का प्रबन्ध नहीं कर पा रहें है। इस बारे में कई बार खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा को बताया गया किन्तु हर बार की तरह झूठी दिलासा देकर पल्ला झाड़ लिया करते हैं। बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने बताया कि शासन से पैसा आने पर सभी रोजगार सेवकों का भुक्तान कर दिया जायेगा मगर बीते शनिवार को को शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि से भी खण्ड विकास अधिकारी तथाध्उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा रोजगार सेवकों का मानदेय नहीं दिया गया और तो और ईपीएफ का बकाया धनराशि भी खाते नहीं भेजा गया। इसलिए रोजगार सेवकों के संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक मानदेय के लिए प्रशासनिक मद में 3.5 प्रतिशत न लागू करके प्रत्येक माह मानदेय खाते में स्थानान्तरित की प्रक्रिया लागू कर ईपीएफ का बकाया शत्प्रतिशत खाते में स्थानान्तरित नहीं किया जाता तथा
समस्या का समाधान नहीं होता तब तक हम रोजगार सेवक मनरेगा कार्य से विरत रहें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी तथा उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रयागराज की होगी। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर महेश गौड़, राम, रामलाल रत्नाकर, गणेश द्विवेदी, रवि शंकर यादव, सत्यम दुबे, लाल बहादुर, अनिल सिंह, अभय राज, सत्य प्रकाश, दिनेश, राम सिंह, विद्या शंकर, संजय सहित आदि रोजगार सेवक मौजूद रहे।