PRAYAGRAJ सिविल लाइंस स्थित रॉयल होटल में कायस्थ संघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रहित में गणेश शंकर का बलिदान नामक संगोष्ठी में बोलते हुए कायस्थ संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी प्रयागराज एवं कायस्थ समाज के गौरव थे जिन्होंने राष्ट्रहित में स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया उन्होंने उनको पत्रकारिता जगत का स्तंभ एवं मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि भीड़ में घुसकर जान बचाने वाले उनको फरिश्ता कह कर पुकारते थे उन्होंने उनको पत्रकारिता जगत के प्रारंभ का केंद्र बताया। गणेश शंकर विद्यार्थी जी के 94 बलिदान दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उक्त अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आलोक श्रीवास्तव, गौरीश आहूजा, शासकीय अधिवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, शुभेंदु श्रीवास्तव, अनूप कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।