Home उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा...

राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु किया बैठक

कमाल खान(ब्यूरो प्रमुख),प्रातःकाल एक्सप्रेस
बलरामपुर। मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ०प्र० श्री नितिन अग्रवाल जी ( मा० प्रभारी मंत्री) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक संपन्न हुई।
इस दौरान मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम , मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला , मा० विधायक उतरौला श्री राम प्रताप वर्मा , डीएम श्री पवन अग्रवाल, एसपी श्री विकास कुमार , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी मौजूद रहे। मा० प्रभारी मंत्री श्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनपद को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है , विद्युत विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि ग्राम एवं शहरों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति हो।
उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समयावधि के भीतर बदले जाएं तथा विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जनमानस का कॉल जरूर उठाएं एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होंने बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं नया करने की निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी सड़के जी बाढ़ में लगातार प्रभावित होती है , ऐसी सड़कों को सीसी सड़क बनाया जाए ।हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन के कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों को निधारित समयावधि के भीतर नया किए जाए , यह सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
 सरकार की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए , इसके लिए जिला बैंकर समिति की बैठक नियमित किया जाए।राजस्व से जुड़े वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने, ग्रामों एवं शहरों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरते जाने , नियमित फूट पेट्रोलिंग किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, नम्रता श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।