Home उत्तर प्रदेश मौलाना सिराज मदनी दिलाएंगे नगरपालिका सफाई कर्मियों को उनका हक़

मौलाना सिराज मदनी दिलाएंगे नगरपालिका सफाई कर्मियों को उनका हक़

161
0

सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर ईओ को सौंपा मांगपत्र
बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के सफाई कर्मी व्यवस्था न होने के कारण काफ़ी परेशान हैं नगरपालिका परिषद बहराइच के चेयरमैन पद के निर्दलीय प्रत्याशी मौलाना सिराज मदनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताया है कि अगर आने नगरपालिका परिषद बहराइच के चुनाव में बहराइच की जनता उनको कामयाब करती है तो नगरपालिका सफाई कर्मियों को उनका हक़ दिलाएंगे उन्होंने कहा कि नगर पालिका कर्मियों की अंदेखी की जा रही है न तो उनको गर्मी और ठंडी का कोई यूनिफॉर्म  दिया जा रहा है और न ही उनकी सेहत को लेकर नगरपालिका परिषद बहराइच प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है बुधवार को पालिका परिसर में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी छुट्टा मवेशियों को न पकड़वाने, नगर पालिका क्षेत्र से बाहर काम न कराने, नियमित मानदेय दिलाने और वर्दी दिलाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र अधिशासी अधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार सुबह नगर पालिका परिषद बहराइच परिसर में सफाई कर्मी एकत्रित हुए। सफाई कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सफाई कर्मी ग्रीष्म कालीन और ठंड के मौसम में बचाव के लिए वर्दी, आउट सोर्सिंग कर्मियों के खाते में समय से भविष्य निधि फंड जमा करने, सेवा पुस्तिका को समय से पूरा करवाने, सफाई कार्य समय से कराने, आउट सोर्सिंग ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाई करने, ओवर टाइम कार्य न कराने, कई वर्षों से ईपीएफ का भुगतान न होने समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद सभी ने अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, फूल कुमार, प्रेम कुमार, संदीप, मनीष, सुनील, राम प्रकाश, महेश, गोपाल, शीतल, नरेंद्र समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।