Home उत्तर प्रदेश मोहर्रम,श्रावण मास,कावड़ यात्रा  के दृष्टिगत कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक

मोहर्रम,श्रावण मास,कावड़ यात्रा  के दृष्टिगत कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई बैठक

जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संदर्भ में की गयी समीक्षा

KUSHINAGAR NEWS: आगामी त्योहारों मोहर्रम, कांवड़ यात्रा, श्रावण मास, को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से तहसील कसया, सभागार में मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा, मुहर्रम एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान जनपद में कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयों को अब तक की तैयारियों का जायजा लेने सहित एक एक कर सभी संबंधित से फीड बैक भी लिया गया। समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा ने सभी अधिकारियों को आगामी त्योहारों और कावड़ यात्रा के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा द्वारा आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग तेज की जाएगी।कावड़ यात्रा की व्यवस्था के संबंध में कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती और यातायात प्रबंधन की योजना बनाई गई। यात्रा मार्गों पर अस्थायी विश्राम स्थल, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने कका निर्देश दिए गए, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था पर जोर दिया गया।  त्योहारों के लिए सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा  दौरान मंदिरों, धार्मिक स्थलों, और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति बनाई गई,तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए शांति समितियों का गठन और स्थानीय समुदायों के साथ समन्वय पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त कावड़ यात्रा और त्योहारों के दौरान यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और डायवर्जन योजनाओं पर विचार विमर्श भी किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सक्रिय करने और आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों की भी  समीक्षा की गई।जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा  अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया की निगरानी और सही जानकारी प्रसारित करने  तथा जनता को सुरक्षा और सहयोग के लिए जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार अभियान को और गति देने पर जोर दिया गया।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिले में संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
समीक्षा बैठक में यह संकल्प लिया गया कि जनपद  में आगामी त्योहार और कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हों। प्रशासन और पुलिस विभाग जनता के सहयोग से सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, सीओ सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।