रामपुरा जालौन:- शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे बजरंग दल के पदाधिकारियों को ग्रामीणों ने सूचना दी कि लंम्पी वायरस से संक्रमित 5 से 6 गाय उमरी रामपुरा रोड भदौरिया पेट्रोल पंप के पास खाई में पानी मे मृत अवस्था में ऊमरी नगर पंचायत ने गौशाला की लैंपी वायरस से मृत गाय पानी में डाल दी
है जिसकी .सूचना मिलने पर शनिवार को बजरंग दल प्रखंड पदाधिकारी रामपुरा, टीहर से तुरंत ऊमरी जाकर देखा तो वहाँ पर 5 से 6 गाय खाई में मृत मिली।इसके बाद प्रखंड रामपुरा पदाधिकारी और भाजपा पदाधिकारी युवा मोर्चा पदाधिकारी ऊमरी व नगर के 15 से 20 लोगों ने ऊमरी चैयरमैन को अवगत कराया, चैयरमैन से बातचीत करने पर पता चला कि ऊमरी नगर पंचायत के पास तो गायों के भूमि विसर्जन के लिए ना तो जेसीबी मशीन है और न सरकारी जमीन। जिससे मृत गायों को जमीन में दफनाया जा सके
भाजपा पदाधिकारियों ने चैयरमैन से JCB मशीन और गायों के लिए भूमि नहीं है उनसे कहाः लिखकर दीजिये, उन्होंने नहीं दिया।फिर हम सभी ने ऊमरी लेखपाल योगेन्द्र व अधिशाषी अधिकारी अमित नायक से बात की घटना की जानकरी दी तो उन्होंने शाम जो माधौगढ़ नगर पंचायत की जेसीबी मशीन भेजी तब जाकर मृत गायों को पानी मे से एक – एक करके निकलवाया, रामपुरा रोड किनारे गड्डे खुदवाकर गायों को भूमि में दफनाया गया।और किसान भी अपनी लंम्पी वायरस से संक्रमित मृत गाय को अपने खेत में ले जा रहे थे, उसको भी किसान से बातचीत करके गाय को भी सभी गायों के साथ भूमि में दफनाया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में मयंक चतुर्वेदी ( प्रखंड विधार्थी प्रमुख ) रामपुरा, प्रिंस उपाध्याय, बलराज याज्ञिक प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल रामपुरा, रजत मिश्रा – सोशल मीडिया प्रभारी रामपुरा मण्डल, रवि जोधावत – भाजपा युवा मोर्चा मण्डल मंत्री रामपुरा, अक्षय दुवे, के टी तिवारी, सत्येंद्र राठौड़, गुरमीत सेंगर – मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा रामपुरा, दीपक सोनी टीहर, एवंबजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।