Home उत्तर प्रदेश मुस्लिमों के लिए ‘सामाजिक न्याय घोषणापत्र’ लाए आज़ाद समाज पार्टी: डॉ. तौसीफ...

मुस्लिमों के लिए ‘सामाजिक न्याय घोषणापत्र’ लाए आज़ाद समाज पार्टी: डॉ. तौसीफ एच.खान

SIDHARTHNAGAR NEWS: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने हाल ही में लखनऊ में ‘मुस्लिम संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इस मंच से, सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अकरहरा निवासी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. तौसीफ एच. खान ने मुस्लिम समुदाय की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों पर विस्तार से अपनी बात रखी। इस दौरान, डॉ. खान ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम समाज की सामाजिक स्थिति अनुसूचित जातियों से भी नीचे है। उन्होंने आरोप लगाया कि 14 प्रतिशत आबादी होने के बावजूद उनका राजनीतिक प्रतिनिधित्व 4 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने सरकार की योजनाओं जैसे पीएम मुद्रा योजना में मुस्लिम युवाओं की भागीदारी न होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें केवल वोट बैंक के तौर पर देखा जाता है। मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए डॉ. खान ने कई ठोस सुझाव भी दिए। उन्होंने ‘पसमांदा मुस्लिम आर्थिक उत्थान योजना’ लाने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही, उन्होंने मुसलमानों को ओबीसी के तहत पूर्ण आरक्षण का लाभ देने, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में विशेष सब्सिडी देने और शिक्षा के लिए ‘मुस्लिम एजुकेशन मिशन’ स्थापित करने की मांग की। अपनी बात का समापन करते हुए, डॉ. खान ने सांसद चंद्रशेखर आजाद से पार्टी में पसमांदा मुसलमानों को निर्णायक भूमिका देने का आग्रह किया। उन्होंने पार्टी से मुस्लिम समाज के लिए एक विशेष ‘सामाजिक न्याय घोषणापत्र’ तैयार करने, राजनीतिक गठबंधनों में उनके मुद्दों को प्राथमिकता देने और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा न्याय के क्षेत्रों में विशेष बजट की मांग करने का अनुरोध भी किया।