वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस कार्यालय गोमती जोन बाबतपुर में थाना मिर्जामुराद के विवेचकगणों के साथ गोष्ठी कर उनके विवेचना व कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्यो का जायजा लिया गया । इस दौरान विवेचकगण से लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस का अतिशीघ्र व गुणवत्तापुर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही आगामी चुनाव के दृष्टिगत बीट क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर, हत्या, लूट, चोरी, व अन्य शातिर अपराधियों एवं उपद्रवियों पर सतर्क दृष्टि रखने व वांछितों की शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद व समस्त विवेचकगण उपस्थित रहे।
Home उत्तर प्रदेश मिर्जामुराद थाना के आपराधिक समीक्षा गोष्ठी पर दिये दिशा निर्देश-पुलिस उपायुक्त(गोमती जोन)