Home उत्तर प्रदेश मिनी सदन की बैठकः करीब 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को...

मिनी सदन की बैठकः करीब 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी

सदन में अपनी बात रखते ईओ

BHADOHI NEWS: नगर पालिका परिषद में गुरुवार को पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर की अध्यक्षता में मिनी सदन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभासदों ने सर्वसम्मति से करीब 10 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों की जानकारी दी। चैरी रोड प्रमोद वस्त्रालय से इंदिरा मिल चैराहे तक और रजपुरा चैराहे से गजिया ओवरब्रिज होते हुए जौनपुर रोड पर अंडरग्राउंड कवर्ड अक्टागोल पोल लगाने का प्रस्ताव पास किया गया। शहर में 1000 नई स्ट्रीट लाइट (90 वाट) लगाने की योजना को भी मंजूरी मिली। विभिन्न वार्डों में सीवेज लाइन का निर्माण और पेयजल की पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा। जमुनीपुर न्यू कालोनी के जलकल कंपाउंड में इंटरलॉकिंग और सुंदरीकरण का काम होगा। शहर में दो नए पिंक शौचालय बनाए जाएंगे। रेवडा मठ में शौचालय और इंटरलॉकिंग का काम होगा। नगर की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पिपरिस गौशाला में जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी। वृक्षारोपण के लिए ट्री गार्ड बनाए जाएंगे। कटरा बाजार के सभासद गिरधारी जायसवाल ने बाजार में जनरेटर से प्रकाश व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बाजार भदोही का मुख्य व्यापारिक केंद्र है। मर्यादपट्टी के सभासद अरविंद मौर्य ने अपने वार्ड के प्राथमिक विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण की मांग रखी।
इस मौके पर मो.अतहर अंसारी, गुलाम हुसैन संजरी, इसरार अहमद, सुफियान अंसारी, अजय दुबे, प्रदीप यादव, अबरार अंसारी, अशरफ अली, रमेश सरोज, मो.अनस अंसारी, पिंकी गुप्ता, शबाना खानम व सुमन देवी आदि सभासद सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।