Home उत्तर प्रदेश महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक सकुशल संपन्न

महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक सकुशल संपन्न

158
0

वाराणसी। पदोन्नति एवं ए सी पी की मांग को लेकर महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार सुपरवाइजर एसोसिएशन की आयोजित बैठक सिंचाई विभाग संघ भवन में प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला स्वागत अभिनन्दन के साथ सम्पन्न हुआ। बैठक में जनपद के सभी ब्लाकों व शहरी क्षेत्रों में कार्यरत सुपरवाइजरों की उपस्थित रहीं और अपनी समस्याओं को प्रांतीय अध्यक्ष के सम्मुख रखतें हुए समाधान का आह्वाहन किया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष गीतांजलि राणा व संचालन मंत्री ऊषा गौतम ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव का भी स्वागत अभिनन्दन किया गया।बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने बताया कि सुपरवाइजरों की प्रोन्नति एवं ए सी पी पर शासन स्तर पर वार्ता की जा चुकी है और निदेशक स्तर पर शीघ्र समाधान किये जाने का आश्वासन भी संगठन को प्रांतीय स्तर पर आन्दोलन के दौरान दिया गया था परन्तु विलम्ब के कारण संघ पुनः शीघ्र ही शासन स्तर पर बैठक करके समाधान का प्रयास करेगा। बैठक में सुपरवाइजर कामिनी पांडे, रीता कुशवाहा ,लालिमा पांडे ,शीला राव, मंजू लता राव, पुष्पा राय ,मंजू राय, किरण लता, कनकलता , चंद्रतारा ,प्रभावती , पूनम यादव ,अनुराधा सिंह ने अपने विचार व्यक्त की।