Home आस्था मदरसा इमामिया अनवारूल उलूम में हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

मदरसा इमामिया अनवारूल उलूम में हज यात्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

53
0

21 अप्रैल को लखनऊ से होगा पहला जत्था रवाना

PRAYAGRAJ हज यात्रा 2024 पर जाने वाले 297 लोगों को विभिन्न जगहों पर प्रशिक्षण दिया गया वहीं मदरसा इमामिया अनवारूल उलूम के अल्लामा जव्वादी हाल में आज बड़ी संख्या में महिला व पुरुष हज यात्रियों को मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी व मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर साहब की क़यादत में हज के अराकान, अहराम बांधना, तवाफ और सई के मसायल के साथ मदीना ए मुनव्वरा में आठ दिन के क़याम व चालिस नमाज़ों के पढ़ने तथा कुर्बानी कराने शैतान को पत्थर मारने जैसी अहम चीज़ों का तरीक़ा व वाजेबात बातों को तफसील से बताया गया। मौलाना सैय्यद राज़ी हैदर ने बताया की कुल हज यात्रि लगभग 297 हैं जिनमें से कुछ हज यात्रियों का पहला जत्था 29 अप्रैल को लखनऊ से जाने वाली पहली फ्लाइट से रवाना होगा तो वहीं अन्य हज यात्रि 29 अप्रैल से 10 मई तक लखनऊ से रवाना होंगे। प्रशिक्षण को संपन्न कराने में हज कमेटी प्रयागराज के अध्यक्ष डॉ मोईन अहमद, मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर, मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर, सादिक़ अली, नसीम ज़ैदी, शाह सऊद, जावेद रिज़वी आदि शामिल रहे।