गोपाल मोहन शर्मा का स्वागत करते मुस्लिम समाज के लोग
मुस्लिम समाज ने किया गोपाल मोहन शर्मा को सम्मानित
ETAWA NEWS: बकेवर में मोहर्रम के अवसर पर इमाम हुसैन की याद में ताजियो का जुलूस निकाला। इस पवित्र अवसर पर शीरत कमेटी के अध्यक्ष इशरत खान, सिराज खान, एहसान खान एवं राजू पठान ने हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर गोपाल मोहन शर्मा ने ताजियों पर पुष्प अर्पित किये और कहा कि इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब से लेकर उनके नवासे इमाम हुसैन द्वारा इस्लाम धर्म के लिए पवित्रता से किए गए कार्य को याद किया जाता है। धर्म न्याय शांति एकता के पद प्रदर्शक इमाम हुसैन ने यही कहा था कि कुरान अर्थात अल्लाह के वचनों का पालन करना सुन्नत अर्थात सत्य और धर्म के रास्ते पर चलकर इंसानियत को खड़ा होना है। बकेवर कस्बे में पुरानी परंपरा के आधार पर यहां पर होने वाले हिंदू और मुस्लिम के त्योहारों में दोनों ही समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहारों में भाग लेकर सर्वधर्म समभाव के लिए काम करते हैं। इस अवसर पर इशरत खान, सिराज खान, एहसान खान, राजू पठान, इस्लाम खान, समीम पेंटर, जीशान बकाई, फरमान चहल, रहमान खान ,जुनैद खान, रिजवान खान, अमन, तहसीम आरिफ, फरमान, ईशान, बारिस नफीस, जहीर अहमद, अभिषेक, मुस्तकीम, आदिल, मुफीस, गुलफान, कबीर, कपिल साहित सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोगों ने गोपाल मोहन शर्मा का पगड़ी बांधकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए फूल मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि के सहयोग के लिए कमेटी के अध्यक्ष इशरत खान ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।