Home आस्था भजन- कीर्तन कर किया गया गौ-पूजन

भजन- कीर्तन कर किया गया गौ-पूजन

JHANSI NEWS: सनशाइन क्लब ( 34) के कार्यवाहक अध्यक्ष अमित जैन  की अध्यक्षता में देवशयनी एकादशी के शुभ अवसर पर मिनर्वा चौराहा स्थित इस्कॉन मंदिर पर गौ पूजन  कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्रजभूमि दास महाराज  के द्वारा संकल्पक अनुराधा गुप्ता से गौ – पूजन कराया गया, तत्पश्चात सदस्यों द्वारा मंदिर में भजन- कीर्तन किया गया गौ-पूजन संकल्पक अनुराधा गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम को संयोजित किया गया। प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। कुसुम सिंघल, सीमा अग्रवाल, सुरेखा जायसवाल मधुलता अग्रवाल, संदेश अग्रवाल  अशोक अग्रवाल पीएनबी, सीए रोहित जायसवाल, त्रिलोकी नाथ अग्रवाल, विलास गुप्ता,  चंद्रशेखर तिगुनायक, प्रदीप अग्रवाल नग वाले, पंकज अग्रवाल, अरुण पाठक, संतोष अग्रवाल साड़ी वाले के द्वारा गौ-सेवा की गई. अंत में शाखा सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।