Home उत्तर प्रदेश बैंक की नौकरी से फ़िल्मी दुनिया की चमक तक-एक प्रेरक यात्रा:राकेश मल्होत्रा

बैंक की नौकरी से फ़िल्मी दुनिया की चमक तक-एक प्रेरक यात्रा:राकेश मल्होत्रा

JHANSI NEWS: जब इरादे बुलंद हों और सपने सच्चे, तो राहें खुद-ब-खुद बनती चली जाती हैं।” इस कथन को साकार किया है झाँसी जिले के मिशन कम्पाउंड निवासी एक साधारण, लेकिन जुझारू राकेश मल्होत्रा ने, जिन्होंने अपने संघर्षों को सीढ़ी बनाकर फ़िल्मी दुनिया में नाम रोशन किया है। जनपद से ताल्लुक रखने वाले राकेश बचपन से ही कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखते थे । सीमित संसाधन, आर्थिक कठिनाइयाँ और सामाजिक बंधनों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। परिवार की सीमाओं और समाज की सोच के बीच पले -बड़े राकेश  ने अपने अंदर पलते सपनों को मरने नहीं दिया। पढ़ाई के साथ-साथ राकेश मल्होत्रा को डांस, मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक बचपन से था। पढ़ाई पूरी करने के उपरांत राकेश एक सरकारी बैंक में कई वर्षो तक सेवारत रहे. अपने अंदर पलते सपनों को राकेश ने मरने नहीं दिया और अपनी सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर मॉडलिंग व सिंगिंग के कई कॉम्पिटिशन में प्रतिभाग कर रनरअप व विजेता भी रहे. 

खजुराहो में आयोजित फिल्म फेस्टिवल कॉम्पिटिशन में उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में राजा बुंदेला द्वारा उनको सम्मानित किया गया. यह उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान देने वाला क्षण था।

राकेश मल्होत्रा की एस.के.एस फिल्म प्रोडक्शन की पहली फिल्म  “में बनूँगी मिस बुंदेलखंड द वूमेन पावर ” ने उन्हें रातोंरात चर्चा में ला दिया। राकेश ने इस फिल्म में लकड़ी के पिता शंकर ( जमींदार ) की भूमिका निभाई
जो बताता है कि दर्शकों ने उन्हें किस कदर सराहा।  उनके अभिनय ने उन्हें उभरती हुई अदाकारा के रूप में स्थापित कर दिया। राकेश का सपना फ़िल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाना है। वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, और मुंबई में आगामी मॉडलिंग शो में भाग लेने जा रहे  हैं। उनका आत्मविश्वास, प्रतिबद्धता और मेहनत इस बात का सबूत है कि वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर सीमा को लांघने के लिए तैयार हैं।

राकेश मल्होत्रा की कहानी सिर्फ फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने की नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और साहस की गाथा है। वह हर उस  लिए मिसाल हैं, जो छोटे शहरों और गांवों में रहकर बड़े सपने देखते  हैं

राकेश मल्होत्रा कई सामाजिक संस्थाओ में विशेष पदों को दायित्व निभा रहे है. इस खास बातचीत में राकेश मल्होत्रा ने बताया की उनके परिवार ने उनका हमेशा ही उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और कदम कदम पर उनका साथ दिया. और उन्हीने फिल्म के डायरेक्टर समीर खान का ह्र्दय से आभार व्यक्त किया. बातचीत के दौरान राकेश मल्होत्रा की पत्नी श्रीमती प्रीति, भाई राजेश, बच्चे उज्वल और चिराग ने भी आत्मविश्वास बढ़ाया।