Home उत्तर प्रदेश बाल विज्ञान कांग्रेस में आदित्य का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

बाल विज्ञान कांग्रेस में आदित्य का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

159
0

(बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रयागराज के परिषदीय विद्यालय से पहला राष्ट्रीय चयन) प्रयागराज - मिर्जापुर के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल अदलहाट में आयोजित 31 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में विकास खण्ड कौड़िहार, प्रयागराज से आदित्य यादव का चयन राष्ट्रीय प्रस्तुतीकरण हेतु किया गया है। फसलों में प्राकृतिक कीटनाशक के प्रयोग पर बनाया गया इनका यह प्रोजेक्ट प्रदेश स्तर पर सराहा गया। जिसके चलते इनका चयन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश से कुल 21 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है। जिसमें प्रयागराज के सरकारी स्कूलों से एकमात्र कंपोजिट स्कूल जगापुर, कौड़िहार के छात्र आदित्य एवं गाइड टीचर पूनम चौधरी का चयन किया गया है। जबकि आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा तान्या सिंह भी चयनित हुई है। गाइड टीचर पूनम चौधरी ने इसका श्रेय डायट प्रयागराज के बेहतर संयोजन के लिए डॉक्टर अंबालिका मिश्रा प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय तथा कोऑर्डिनेटर डॉ. मसूद अहमद एवं डिप्टी कोऑर्डिनेटर एआरपी प्रभाशंकर शर्मा को दिया। इस अवसर एआरपी जय सिंह, अजमल अमीन अंसारी, विष्णु कुमार मिश्रा, अवनीश सिंह, राधे कृष्ण, बालेंद्र पांडेय, राजेश शुक्ला,सत्यांजलि मिश्रा,अनीता सोनकर, वंदना कंजिया, अनीता उपाध्याय, अर्चना रामपुर आदि सैकड़ों शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।