PRAYAGRAJ भारतीय जनता पार्टी नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का अखिल भारतीय दीप बाल्मिका निवेदन के तत्वाधान अभिनंदन अखिल भारतीय दी वाल्मीकि नवयुवक संघ के तत्वावधान में ऋषि कुल विद्यालय परिसर में जोरदार ढंग से हुआ। सर्व प्रथम महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने ऋषि कुल उच्चतर विद्यालय में स्थित आदिगुरु महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तब पक्ष ऋषिकुल विद्यालय के संस्थापक पालिका नंद जी के मूर्ति स्थल की साफ सफाई कर उनका भी माल्यार्पण किया। संगठन के प्रमुख पदाधिकारी ने उनका अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया और कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 के विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की उन्हें अध्यक्ष ने पुरस्कार वितरण कर छात्रों का उत्साह वर्धन भी किया। महानगर अध्यक्ष ने स्वर्गीय बाल्मिका नंद जी के द्वारा शिक्षा आगे बढ़ाने एवं शोषित पीड़ित वंचित समाज को शिक्षित करने का जो दीपक जलाया है उसे तेजी से अन्य सुविधाओं सहित आगे बढ़ने का संकल्प भी लिया उन्होंने आगे कहा कि बाल्मिका नंद जी सदैव चाहते थे कि समाज में असहाय तथा गरीबी में जीवन यापन कर बच्चे भी शिक्षित हो उनके मिशन को हम व्यक्तिगत सहयोग तथा समाज एवं सरकार का सहयोग लेकर निश्चित पूरा करेंगे। उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद पवन श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद भास्कर पटेल, प्रधानाचार्य डॉक्टर शीला त्रिपाठी, प्रदीप कुमार, विनोद, भाजपा नेता श्यामचंद हेला, रविंद्र त्रिपाठी, विजय पटेल, गौरीश आहूजा, हरि किशन वाल्मीकि, जगदीश प्रसाद, संदीप चौहान, बरखा प्रकाश, गुरु प्रकाश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।