Home उत्तर प्रदेश बारा तहसील के रेरा गांव की केवटान बस्ती में जलभराव से जनजीवन...

बारा तहसील के रेरा गांव की केवटान बस्ती में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

PRAYAGRAJ NEWS: बारा तहसील अंतर्गत जसरा विकासखंड के रेरा गांव की केवटान बस्ती में लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बस्ती की गलियों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेरा गांव के रहने वाले अनमोल बिन्द राजाराम बिन्द।  धर्मराज नंदलाल रामबाबू विश्वकर्मा शिव भजन चैधरी रंजीत रामकिशोर बिंद्रा प्रसाद रामधनी इन लोगों के द्वारा बताया गया कि सड़क जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी बस्ती के कच्चे मकानों में घुस गया है। इससे कई परिवारों को अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। बच्चों और बुजुर्गों को स्कूल जाने में खासतौर पर काफी परेशानी हो रही है।
प्रशासन की ओर से  जल निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। यदि जल्द राहत कार्य नहीं शुरू हुआ तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती हो ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी बारा से मांग की है कि तत्काल  जल निकासी की व्यवस्था की जाए।