Home उत्तर प्रदेश बदलापुर चैराहा सीसीटीवी कैमरे से लैस, अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर

बदलापुर चैराहा सीसीटीवी कैमरे से लैस, अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर

JAUNPUR NEWS: बदलापुर क्षेत्र में अब अपराधियों की खैर नहीं है। बदलापुर का प्रमुख चैराहा कृ इंदिरा चैक कृ अब सीसीटीवी कैमरों से पूरी तरह लैस हो चुका है। मंगलवार की शाम बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय द्वारा जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर इस निगरानी व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शाहगंज-प्रयागराज और जौनपुर-सुल्तानपुर को जोड़ने वाले व्यस्त चैराहे सहित आसपास व्यस्ततम स्थानो पर करीब 25 हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से पुलिस अब हर गतिविधि पर पैनी नजर रख सकेगी। इससे क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आम नागरिकों को सुरक्षा का नया अहसास मिलेगा। यह आधुनिक निगरानी प्रणाली न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में मददगार होगी, बल्कि किसी भी आपराधिक घटना की त्वरित पहचान और कार्रवाई में भी सहायक सिद्ध होगी। कोतवाली प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि यह पहल पुलिस की श्स्मार्ट निगरानी प्रणालीश् की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा और आमजन को राहत मिलेगी। पुलिस प्रशासन का यह प्रयास क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सराहनीय माना जा रहा है।