Home उत्तर प्रदेश बढ़नी नगर में जर्जर तारों का जाल, हर दिन बिजली फॉल्ट से...

बढ़नी नगर में जर्जर तारों का जाल, हर दिन बिजली फॉल्ट से जान जोखिम में

हल्की हवा-बारिश में गुल होती है बत्ती, रात में अपराध बढ़ने का भी डर

SIDDHARTHNAGAR NEWS: नगर पंचायत बढ़नी में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहाँ जर्जर हो चुके तारों का जाल आए दिन फाल्ट की घटनाओं को जन्म दे रहा है। विद्युत तारों की ऐसी दशा है कि अक्सर तार अचानक टूट या ब्लास्ट हो जाते हैं, जिससे लोगों की जान को हर पल जोखिम बना रहता है। इस तरह की घटनाएं अब बढ़नी कस्बे में रोजमर्रा की बात हो चुकी हैं, जिससे आम जनता दहशत में है। कस्बे में खंभों के इर्द-गिर्द दुकानें लगाने वाले ठेले वाले और उनसे सामान खरीदने वाले ग्राहक भी हमेशा भयभीत रहते हैं कि न जाने कब कोई तार टूट जाए या ब्लास्ट होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन जाए। हल्की सी हवा चलने या मामूली बारिश होने पर भी बिजली गुल हो जाती है। पावर हाउस पर फोन करने पर पता चलता है कि फॉल्ट है, लेकिन घंटों बिजली नदारद रहती है। उमस भरी गर्मी में इस तरह के फॉल्ट से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
जानकार बताते हैं कि विद्युत विभाग को बढ़नी नगर पंचायत से भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति होती है, बावजूद इसके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी खामोश हैं। उनकी उदासीनता और लापरवाही के नाते न तो जर्जर हो चुके विद्युत तारों को बदलवाया जा रहा है और न ही ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है। लोगों की जुबान पर यह सवाल है कि आखिर विभाग सिर्फ मोटी वसूली ही करेगा या व्यवस्था में सुधार भी लाएगा? कस्बे के दर्जनों बुद्धिजीवियों ने इस गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रात्रि में बिजली न रहने पर चोरी, तस्करी और अन्य अपराध की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिन्हें रोक पाने में सुरक्षा एजेंसियां भी कहीं न कहीं विफल हो जाती हैं। लोगों ने इस गंभीर समस्या की ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल निजात दिलाए जाने की मांग की है।