JHANSI NEWS: जनपद के भट्टागांव स्थित सिंगर्रा पुलिया के पास जय महाकाल मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन करने संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ० संदीप के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया। डॉ० संदीप ने मेडिकल स्टोर की संचालिका शिवानी कुशवाहा और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा धन है। एक मेडिकल स्टोर केवल दवाइयों का स्थान नहीं होता, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन से जुड़ी एक जिम्मेदारी होती है। जिसका उद्देश्य सिर्फ व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को समय पर सही और प्रमाणित दवायें उपलब्ध कराना है। मेडिकल स्टोर की संचालिका शिवानी कुशवाहा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा यह हमारे लिए बहुत ही गर्व और खुशी का क्षण है कि आज हम उद्घाटन के इस शुभ अवसर पर एकत्र हुए हैं। मैं आप सभी का हृदय से आभार करती हूँ। हमारे परिवार, मित्र, गणमान्य अतिथि और आसपास के सभी शुभचिंतक, जिन्होंने यहाँ आकर इस क्षण को और भी विशेष बना दिया है। हमारी टीम में प्रशिक्षित फार्मासिस्ट मौजूद हैं, जो आपको दवाओं से संबंधित जानकारी भी देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हर ग्राहक को सही परामर्श मिले। हमारा आश्वासन है कि हम गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सेवा के उच्चतम मानकों को बनाये रखेंगे। मैं अंत में एक बार फिर आप सभी का धन्यवाद करती हूँ कि आपने अपने कीमती समय से आकर इस नए आरंभ में हमारा उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर ऊषा कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, अभय, दीपक, रंजीत श्रीवाश, अभिषेक, सोनू, रक्षा यादव, उदय प्रताप सिंह बुंदेला, यश कुशवाहा, विशाल, विजय, आयुष, स्नेहा कुशवाहा, नरेन्द्र, सपना, वन्दना, निर्मल यादव के साथ संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, अरुण पांचाल, राहुल रायकवार, सूरज प्रसाद वर्मा, आशीष विश्वकर्मा, विजय पहारिया, मास्टर मुन्नालाल, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।