Home उत्तर प्रदेश फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार...

फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार’

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र हुकूलगंज स्थित फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स के कार्यालय में तैनात बाबू अरविंद कुमार गुप्ता को आज बुधवार को दोपहर चार हजार रूपया रिश्वत लेते हुये भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर लाया गया जहां से जेल भेजने की तैयारी हो रही है। भ्रष्ट कर्मचारी सामाजिक संगठन प्रबोधिनी फाउंडेशन संस्था के नवीनीकरण हेतु रिश्वत के तौर पर चार हजार रुपए लेने के लिये 22 जुलाई से फाइल लटका कर रखा था। वहीं कार्यालय के बाबू अरविंद गुप्ता खुलेआम कह रहा था कि ऊपर तक आला अधिकारियो की हिस्सेदारी बधी है।नवीनीकरण हेतु चार हजार एवं प्रबंध समिति पंजीकरण की प्रमाणित कापी हेतु दस हजार रूपया देने पर ही कार्य होगा,अन्यथा नहीं?, अरविंद कुमार गुप्ता आज 4000 रूपया रिश्वत लेकर नवीनीकरण प्रमाण पत्र देने हेतु प्रबोधिनी फाउण्डेशन के संयुक्त सचिव संजय सिंह को कार्यालय बुलाया था।जिसकी साक्ष्य के साथ संजय सिंह गौतम की लिखित शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी ने कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर कैण्ट थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार भ्रष्ट लिपिक अरविन्द कुमार गुप्ता को जेल भेज दिया।वादी मुकदमा संजय सिंह गौतम ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से उक्त भ्रष्ट विभाग के सहायक निबंधक फर्म सोसाइटीज की संलिप्ता का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच कर सभी संलिप्त आला अधिकारियो पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हुये उत्तर प्रदेश सरकार से माँग किया है कि जांच निष्पक्ष हो इसके लिये सरकार तत्काल सहायक निबंधक फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स वाराणसी को निलंबित कर वाराणसी से मुक्त करे ताकि जांच प्रभावित न हो ।