Home उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 9...

प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 9 मार्च को होंगी- गुलाब देवी

61
0

PRAYAGRAJ महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गुलाब देवी ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि प्रयागराज में आगमी 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर 9 मार्च, रविवार को पुनः आयोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी।