Home उत्तर प्रदेश पूर्व अध्यक्ष आमरण अनशन एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी भूख हड़ताल पर...

पूर्व अध्यक्ष आमरण अनशन एवं पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी भूख हड़ताल पर बैठे

छब्बीस दिन बाद भी जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान न लेने से दिन प्रति दिन बढ़ रहा अधिवक्ताओं का आक्रोश

PRAYAGRAJ NEWS: तहसील कोराव में एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही उनके मनमानी रवैए, तानाशाही और आए दिन अधिवक्ताओं के ऊपर एफआईआर की धमकी कार्य में शिथिलता के प्रति अधिवक्ता जहा चैबीस दिन से एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ हड़ताल पर थे वहीं एक तरफ जहां बृहस्पतिवार से पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी के साथ लामबंद अधिवक्ता आमरण अनशन पर बैठे हैं वहीं दूसरी ओर बार एसोशिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी भूख हड़ताल पर हैं अधिवक्ताओं का एक सुर में कहना है यह हड़ताल एसडीएम के ट्रांसफर के बाद ही खत्म होगी।
बताते चलें कि एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही छब्बीस दिन से अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार उग्र रूप लेती जा रही है चैबीस दिन से उपजिलाधिकारी के ट्रांसफर को लेकर चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बृहस्पतिवार से आमरण अनशन और भूख हड़ताल में तब्दील हो गई है शुक्रवार को हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने कहा कि हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है एसडीएम आकांक्षा सिंह को यहा से हटाना है आगे उन्होंने कहा कि अगर हमें पसीने के जगह खून का एक एक कतरा भी बहाना पड़ा तो बहा देंगे लेकिन इनके ट्रांसफर के पहले हड़ताल नहीं खत्म होगी इस दौरान हड़ताल में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने उनका समर्थन किया अधिवक्ताओं को आगे संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष शेखर द्विवेदी ने कहा कि हमारे लिए अधिवक्ता हित सर्वोपरि हैं हम अन्याय नहीं सहेंगे ऐसे तानाशाह अधिकारी की जरूरत तहसील कोराव में नहीं है चाहे जो लड़ाई लड़नी पड़े हम लड़ने को तैयार है वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिणी प्रसाद तिवारी ने कहा कि हड़ताल को छब्बीस दिन हो गए परन्तु जिला प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा जिससे अधिवक्ताओं का आक्रोश प्रशासन के दिन प्रति दिन बढ़ रहा है अगर अधिवक्ता पीड़ित है तो उसका हल हर हाल में जिला प्रशासन को निकालना चाहिए इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने सरकारी जमीन और चकमार्ग पर कब्जा आदि की बाते बारी बारी से रखी हड़ताल में मुख्य रूप से बार एसोशिएशन के पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, अजय तिवारी, श्याम सुन्दर तिवारी, पूर्व मंत्री बृजेश मिश्रा, पारस नाथ पांडेय,मुन्ना, संतोष श्रीवास्तव, विद्यानंद वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, अनूप मिश्रा, श्याम मिश्रा, कौशलेश तिवारी महाकाल, देवेंद्र चतुर्वेदी, आशुतोष तिवारी,रोहित पाण्डेय, पन्नालाल मिश्रा,अम्बिका पाल, भास्कर यादव, मणि शंकर शर्मा, कौशलेश मिश्रा विपिन, ब्रह्म शंकर तिवारी, कौशलेश तिवारी, निपेंद्र मिश्र, राजा तिवारी, लवकुश तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिवक्ताओ का देख भाल कर रहे हैं  सीएचसी कोरांव के अधिक्षक के बी सिंह, के आदेश पर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह टीम के साथ पहुंचकर आमरण पर बैठे अधिवक्ताओं की बीपी की नाप करते हुए आवश्यक दवाएं दे रहे हैं ।