Home उत्तर प्रदेश पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने किया मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन...

पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन ने किया मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन सभी थाना प्रभारियों को अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने का निर्देश

147
0

राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल
वाराणसी।अमित कुमार पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा अपने कार्यालय में वरुणा जोन के अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त-सारनाथ, सहायक पुलिस आयुक्त-रोहनियां एवं वरुणा जोन के सभी थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में सभी थानाध्यक्षों से अपने अपने थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के साथ कई निदेश दिये।
हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, साधारण चोरी, चेन-स्नैचिंग जैसी घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित के साथ पुरस्कार घोषित व टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही,गैंगेस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही अधिक से अधिक,थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाए तथा लोगों को भी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जाय,न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर अभियुक्तों को सजा दिलायें,अपराधियों के जमानतदारों का अधिक से अधिक सत्यापन करायें,प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाय। वाहनों पर अंकित जातिसूचक शब्दों पर ध्यान देकर नियमानुसार कार्यवाही करे,शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवरलोड, तीन सवारी, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेंकिग अभियान चलाएं, लव जेहाद व धर्म परिवर्तन जैसे संगीन मामलों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय,आगामी दुर्गापूजा त्यौहार के दौरान रखी जाने वाली मूर्तियों तथा पण्डालों का भौतिक सत्यापन करने के साथ आयोजकों को अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित करें,नवरात्रि त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं मूर्ति विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले व्यवधानों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित कर लिया जाय।