Home उत्तर प्रदेश पीएम के सपनों को साकार कर रहा डीएवी

पीएम के सपनों को साकार कर रहा डीएवी

एमएलसी बाबू लाल तिवारी ने डीएवी के 111 वें स्थापना दिवस समारोह में कहा विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर है अग्रसर: पंकज जायसवाल

PRAYAGRAJ NEWS: एमएलसी बाबू लाल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को डीएवी इंटर कालेज मीरापुर साकार कर रहा है क्योंकि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ बच्चों को संस्कारित शिक्षा दें रहा है जिसका लाभ हमारी आने वाली पीढ़ियों, समाज, प्रदेश और देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय चतुर्दिक विकास के लिए सतत प्रयत्न शील है। यह बातें एमएलसी बाबू लाल तिवारी ने डीएवी इंटर कालेज मीरापुर के 111वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा। एमएलसी बाबू लाल तिवारी ने कालेज को व्यवस्थित करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंकज जायसवाल ने जिस तरह से आर्य कन्या ग्रुप को शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश में शिक्षा की पहचान बना दिया है उसी तरह से अब डीएवी को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे ला दिया है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि एमएलसी बाबू लाल तिवारी, विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल, आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेन्द्र पाल वर्मा, आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य अर्चना पाठक और प्रधानाचार्य प्रमोद त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य प्रमोद त्यागी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बेहतर शैक्षिक माहौल और शिक्षण का लाभ बच्चों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि पूरी कोशिश है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाय जिससे कि वह आगे बढकर अपने माता-पिता, विद्यालय, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके।
खकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने कहा कि आज देश को फिर एक नए महर्षि दयानंद सरस्वती की आवश्यकता है जो कुरीतियों को मिटाकर युवा पीढ़ी को एक सुखद समाज की स्थापना के लिए निर्मित करें । इस दौरान बच्चों ने  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां किया जिसमें भरतनाट्यम, लोक नृत्य तथा देश गान के मधुर प्रस्तुतियां हुईं । अतिथियों का स्वागत  आर्य कन्या डिग्री कॉलेज प्राचार्य प्रो अर्चना पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद त्यागी ने और संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम प्रो इभा सिरोठिया, श्रीमती नीना प्रजापति, प्रो अंजू श्रीवास्तव, प्रो नीलांजना जैन, डॉ सुधा सिंह, डॉ चित्रा चैरसिया, आशा श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, रविंद्र जायसवाल, मुकुल जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू वर्मा, श्रीमती प्रतिभा जॉर्ज, शांति सागर , रविंद्र नाथ कुशवाहा,सुषमा अग्रहरि,विनोद कुमार झा, कौशलेश तिवारी,डॉ डीके सहित अन्य लोग थे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।