Home उत्तर प्रदेश पीएम के मन की बात की 101 वीं कड़ी वाराणसी में भी...

पीएम के मन की बात की 101 वीं कड़ी वाराणसी में भी सुना गया

140
0

राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल
वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 101 वें एपिसोड में अपने जापान दौरे की चर्चा की। पीएम मोदी ने संग्रहालयों के महत्व के साथ ही जल संचय,युवा संगम को लेकर भी बात की और वीर सावरकर को भी याद किया।पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में युवा संगम की चर्चा की तो वहीं वीर सावरकर और कबीर दास को भी याद किया। पीएम मोदी ने युवा संगम के कुछ प्रतिभागियों से बात कर उनके अनुभव की भी जानकारी ली। पीएम मोदी ने एनटी रामाराव को भी याद किया।पीएम मोदी ने काशी में तमिल संगम की भी चर्चा की और कहा कि कुछ समय पहले वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम् भी हुआ। पीएम ने आगे कहा कि एक भारत – श्रेष्ठ भारत की भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है।मन की बात सुनने में शामिल हुए लोगों में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल व डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, मिडिया प्रभारी नवरतन राठी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के तरफ से महामंत्री अशोक चौरसिया विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल, संचालन पार्षद मदन दुबे धन्यवाद सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया।