Home उत्तर प्रदेश न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है प्रतापगढ़ के रानीगंज...

न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र का यह बुजुर्ग

193
0


आलाधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद भी नहीं मिला न्याल

यूपी के प्रतापगढ़ की तहसील रानींगज क्षेत्र का एक बुजुर्ग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है हालात यह है कि बुजुग अभी तक सभी आलाधिकारियों की चैखट पर न्याय के लिए गुजारिश कर चुका है लेकिन किसी भी   अधिकारी का दिल नहीं पसीझा।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीगंज तहसील अंतर्गत ग्राम वसीरपुर निवासी झब्बू रजक सुत द्वारिका प्रसाद रजक की गांव मे ही भूमिधर जमीन है पीड़ित का आरोप है की उक्त जमीन पर दिनेश प्रताप सिंह  जो की रानीगंज तहसील मे मुंसी के पद पर  कार्यरत है ने  दबंगई के बल पर जबरन् उसकी जमीन पर कब्जा कर रखे  हैं  झब्बू ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायालय से नाप करने आदेश प्राप्त हुआ है। उप जिलाधिकारी रानीगंज ने बुजुर्ग की जमीन की नाप कराने के लिए पुलिस बल की मांग किया है। लेकिन दबंग के आगे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। जिससे पीड़ित बुजुर्ग थाना  दिलीपपुर और तहसील रानीगंज मे चक्कर लगा लगा कर थक गया  मगर हर जगह किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल सकी और झब्बू का आरोप है कि प्रिंस प्रताप सिंह जो की दिनेश प्रताप सिंह के लड़के हैँ आये दिन पीड़ित तथा पीड़ित के परिवार को गाली देने के  साथ साथ जान से  मारने की  धमकी भी देते है  जिसकी शिकायत दिलीपुर थाने मे  करने के बाद भी पुलिस प्रशासन मौन है
    
    रिपोर्टरः रतन लाल