Home उत्तर प्रदेश नीट 2025 में चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान समारोह

नीट 2025 में चयनित विद्यार्थियों का हुआ सम्मान समारोह

BALRAMPUR NEWS: कमाल खान(ब्यूरो प्रमुख) बुधवार को सर्व शिक्षा सेवा समिति एवं इप्सा के संयुक्त तत्वावधान में हाजी शब्बीर हसन इंटर कॉलेज पचपेड़वा में नीट 2025 परीक्षा में चयनित छात्रों के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में दर्जनों छात्रों को माला पहनाकर, प्रमाणपत्र देकर तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्र के छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी कठिन परिश्रम की सराहना करना था। कार्यक्रम का संचालन श्री जावेद अशरफ ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का हृदय से स्वागत करते हुए एक प्रेरणादायक स्वागत भाषण भी प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने छात्रों की मेहनत, संघर्ष और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ. गयासुद्दीन खान(चिकित्सक सीएचसी पचपेड़वा) ने अपने संबोधन में कहा कि, “मेहनत और अनुशासन से हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है। इस सफलता के पीछे न केवल छात्रों की मेहनत बल्कि परिवार और शिक्षकों का योगदान भी होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरेन्द्र बहादुर गुप्त (प्राचार्य, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल ), मौलाना परवेज़ आलम, मोहम्मद अल्तमश (संस्थापक, इंटेलिजेंस कोचिंग, लखनऊ), अब्दुल अहद साहब एवं मोहम्मद कलीम जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिन्होंने सफल छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में नीट 2025 में चयनित अनेक सफल छात्र – यश गोयल, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अफज़ल, मोहम्मद यासिर, मोहम्मद राफे, राजन राज, दानिश, फहद आदि – विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनकी सफलता ने न केवल उनके परिवारों को बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया। अंत में शाहिद आलम मैनेजर सर्व शिक्षा सेवा समिति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा, “हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लें और सफलता प्राप्त करें। यह सम्मान समारोह उनकी मेहनत को समाज के सामने लाने का एक छोटा प्रयास है।” कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।