उतरेठिया स्टेशन से शिवपुर तक पैसेंजर ट्रेन का हुआ विस्तार
सुल्तानपुर ब्यूरो (प्रातःकाल एक्सप्रेस) । अब सुल्तानपुर, शिवपुर के आस-पास के इलाके के लोगों के लिए ट्रेन का सफर आसान हो गया है। स्थानीय विधायक के सराहनीय प्रयास से रेलवे विभाग ने ट्रेन संख्या 4108/4107 पैसेंजर को विस्तार दे दी है। जी हां जिले के लंभुआ से निवर्तमान विधायक देवमणि द्वारा क्षेत्रीय जनता को रेल यात्रा की सुविधा का लाभ पहुंचाने हेतु किए गए प्रयास को सफलता तब मिली जब रेलवे ने निवर्तमान विधायक की मांग को उचित एवं लोक हित में समझकर रेल यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 4108/4107 पैसेंजर, उतरेठिया से सुल्तानपुर तक थी, की सेवा शिवपुर तक बढ़ाने का निर्णय लिया। निवर्तमान विधायक का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है यह आमजन के हित में है रेल सेवा शिवपुर तक बढ़ाने की खबर सुनकर लोगों में खुशी व्याप्त रही और लोग निवर्तमान विधायक के इस प्रयास को खूब सराहे तथा सभी ने उनका आभार भी व्यक्त किया,