JHANSI NEWS: अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संगठन (बुन्देलखण्ड) द्वारा सिद्धेश्वर नगर, आई०टी०आई०, सीपरी बाजार, (बुन्देलखण्ड), झाँसी, उ०प्र० स्थित कार्यालय पर एडवोकेट जयेश कुमार बजाज (जिला महासचिव) के संचालन में “नागरिक अभिनन्दन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ०वी० के० निरंजन (वरिष्ठ फिजिशियन, वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार रक्षा संगठन यूपी) को इनकी निस्वार्थ मानव सेवा, समाज सेवा और राष्ट्र सेवा को देखते हुए नीति आयोग, भारत सरकार का प्रतिष्ठित पुरस्कार- ग्लोबल अचिवर्स अवार्ड 2025- जीवन जागृति सेवा संस्थान द्वारा दिया गया था। इसी उपलक्ष्य में झाँसी व संगठन की गरिमा बढाने पर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा संगठन (बुन्देलखण्ड). झाँसी की जिला कमेटी द्वारा डॉ०वी० के० निरंजन का सम्मान फूल माला व सॉल उडाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी०डी० कटियार (पूर्व एडिशनल एस०पी०) ने डॉ०वी० के० निरंजन के चरित्र व मानव सेवा का व्याख्यान करते हुए प्रसंशा की वहीं एडवोकेट जयेश कुमार बजाज ने डॉ०वी० के० निरंजन द्वारा झाँसी व संगठन की गरिमा बढ़ाने पर डॉ०वी० के० निरंजन व परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ये अवार्ड भले ही समाज की नजर में डॉ० साहब को मिला हो किन्तु सही मायने में यह अवार्ड इनके परिवार की देन है नीति आयोग व्यक्ति के व्यक्तित्व व कठिन परिश्रम को देखकर ही अवार्ड प्रदान करते हैं। तथा कैप्टन एस०पी० त्रिपाठी (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने कहा कि अवार्ड तो कई डॉक्टर प्राप्त करते है किन्तु यह अवार्ड डॉ०वी० के० निरंजन जी की सच्ची लगन व कर्मठता का ही परिणाम है। वहीं एडवोकेट शिरोमणी शर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष) ने डॉ० वी० के० निरंजन की प्रसंशा करते हुए कहा कि हमें इनके मार्गदर्शन में कई समाज सेवी कार्य करने को मिले जिनकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डॉ०वी० के० निरंजन ने कहा कि ये सम्मान व्यक्तिगत हमारा नहीं, सम्पूर्ण समाज व संगठन का है, इस अवार्ड को लेने में प्रत्येक व्यक्ति का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग रहा है, ये सम्मान उन्होंने अपने माता पिता को समर्पित किया, अन्त में सभी का दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों को भी इसी मुकाम पर पहुँचने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में श्रीमती ममता निरंजन (बुन्देलखण्ड अध्यक्ष महिला), श्रीमती अर्चना सिंह (बुन्देलखण्ड महामंत्री महिला), राजेश सचान (पूर्व इंस्पेक्टर फायर सर्विस), राजेश पटेल (बुन्देलखण्ड सचिव), रामजी रामायणी (बुन्देलखण्ड अध्यक्ष), संतोष निषाद (वरिष्ठ समाजसेवी), कैप्टन एस०पी० त्रिपाठी, रोहित, कुमारी आकृति पटेल, डॉक्टर आर्यन पटेल, आकाश वर्मा, शिरोमणी शर्मा, जयेश कुमार बजाज का आभार अभिषेक श्रीवास्तव (महानगर अध्यक्ष) ने व्यक्त किया।