Home उत्तर प्रदेश नशे के सौदागरों की मुर्तिहा पुलिस ने तोड़ी कमर

नशे के सौदागरों की मुर्तिहा पुलिस ने तोड़ी कमर

178
0

आठ किलो चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

बहराइच। तहसील मोतीपुर  मिहीपुरवा में अपराधियो के रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन पर थानाध्यक्ष शशि राणा थाना को0 मुर्तिहा के नेतृत्व मे चितलहवा खैरी मोड़ जंगल के पास उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी ने साथी पुलिस टीम के साथ आठ किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक ने बताया कि युवकों की तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के अलग-अलग झोलों से 4-4 किलो चरस बरामद हुआ है। वहीं कब्जे से बरामद अवैध चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 3.2 करोड़ होना बताया जा रहा है। 

पकड़े गए आरोपियों की यह बताई पहचान पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभियुक्त आशिफ पुत्र महबूब अली निवासी नुरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व राजकुमार पुत्र त्रिवेणी निवासी भदौली चक थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच बताया गया है। इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ मु0अ0सं0 07/2023 धारा 8/20  NDPS ACT पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार करने वाली टीम यह लोग रहे मौजूद अनुज त्रिपाठी स्वाट टीम, उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल अजीत चन्द्र स्वाट टीम, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार व कांस्टेबल मिथिलेश पासवान मौजूद रहे।

अब्दुल कादिर खां ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रातः काल एक्सप्रेस