Home उत्तर प्रदेश नफरत की राजनीति के खिलाफ सीटू की गोष्ठी

नफरत की राजनीति के खिलाफ सीटू की गोष्ठी

185
0

प्रयागराज। सेन्टर ऑफ़ इण्डियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर जॉर्ज टाउन स्थित सीटू कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। सर्वप्रथम वरिष्ठ सीटू नेता विमल चौधरी ने सीटू का झंडा फहराया। तत्पश्चात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विचार गोष्ठी में बोलते हुए सीटू प्रदेश अध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि देश मे नफरत की राजनीति को आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसके खिलाफ सीटू राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है। लोगों को बांटने का काम हो ही इसलिए रहा है ताकि उनकी कॉरपोरेट लूट बेरोकटोक चल सके। अडानी के पक्ष मे सरकार की आतुरता इसी के चलते है। सीटू श्रमिकों और आम मेहनतकश जनता को एकजुट कर कॉरपोरेट-सांप्रदायिक गठजोड़ के खिलाफ संघर्ष तेज़ करेगी। सीटू जिला मंत्री अविनाश मिश्र ने कहा कि सीटू का गठन 30 मई 1970 को “एकता और संघर्ष” के नारे के साथ हुआ था। जब तत्कालीन ट्रेड यूनियन आन्दोलन संघर्षों की अपनी गौरवशाली विरासत के विपरीत समझौतावादी रुख अपनाते हुए मजदूरों की बजाय सरकार के पक्ष में खडा होने लगा था तब संघर्ष की तमाम ताकतों को एकजुट करने के लिए सीटू का गठन किया गया। अपने गठन के बाद से सीटू लगातार मजदूरों के पक्ष में संघर्षों को आगे बढ़ा रही है। सीटू मजदूर किसान और तमाम मेहनतकशों की एक एकता को आगे बढाने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। सीटू जिलधायक्ष विकास स्वरूप ने कहा कि हमारी सरकारें और प्रशासन दमन कारी रुख अपना रहे हैं। एक ओर वो ट्रेड यूनियन अधिकारों और श्रम क़ानूनों को कमजोर कर रहे हैं, वहीं  दूसरी ओर वे धरना-प्रदर्शन जैसे बुनियादी लोकतान्त्रिक अधिकारों पर भी कुठाराघात कर रहे हैं। सीटू तथा एडवा नेता गायत्री गांगुली ने कहा कि सीटू बाबा साहेब के संविधान के अनुसार एक समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है, जहां जाति, धर्म, महिला-परूष के बीच भेदभाव न हो, पर मनुवादी सरकारें दलितों, अल्पसंख्यकों और महिला विरोधी हैं। कुलदीप सिंह सेंगर से लेकर बृजभूषण सिंह तक ये सरकारें महिला विरोधी यौन अपराधियों को बचाने मे एडी-चोटी का ज़ोर लगा रही है, वहीं पीड़ित और संघर्षरत पहलवानों का उत्पीड़न कर देश को शर्मसार कर रही हैं। कार्यक्रम मे समीर भट्टाचार्य, मोहन सिंह, विकास मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, अम्बिकेश जायसवाल, लवलेश यादव, आदित्य यादव, सूर्य प्रकाश, अखिल विकल्प आदि लोग शामिल थे।