इटावा /जसवंतनगर में सिरसा नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र के सैकड़ों बीघा खेतों में खड़ी बाजरे की फसलें पानी में डूब गईं। अगस्त के दूसरे सप्ताह में नदी का जलस्तर बढ़ने से नगर से लेकर सिसहाट और कुरसेना तक बलरई के किनारे के खेतों में फसलें नष्ट हो गईं। नदी किनारे बसे सिसहाट, मोहन की मड़ई, लुधपुरा, लोहा मंडी, कैस्त, कुरसेना और बलरई के दर्जनों स्थानों के घरों में पानी घुस गया। खेतों में खड़ी बाजरा आदि की फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गईं। नगर के नदी किनारे बसे लोगों के घरों व गोदामों और तल घरों में पानी भर गया।लोगों ने नदी में गंदगी और पेड़-पौधों के कारण जलनिकासी बंद होने के कारण यह समस्या बताई। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा वर्षों से नदी की सफाई नहीं किए जाने के कारण बरसात का पानी भर गया है।स्थानीय प्रशासन से नदी की सफाई कराने और अतिक्रमण हटाने की मांग की गई है ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।