Home उत्तर प्रदेश धूम धाम से मना सपा मुखिया, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन

धूम धाम से मना सपा मुखिया, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन

37
0

कार्यकर्ताओं ने दी बधाई एवं की गई 2027 में सत्तासीन होने की कामना

PRAYAGRAJ NEWS: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आज सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूम धाम से मनाया। जिला कार्यालय जार्जटाउन में जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं अध्यक्ष यमुनापार पप्पूलाल निषाद कीअगुवाई में सुबह 11बजे 52 पाउंड का केक काट एक दूसरे को खिलाकर अपने नेता के दीर्घायु होने तथा आगामी 2027में प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की कामना की गई।महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अगुवाई में चौक स्थित कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।  पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, विधायक गण विजमा यादव, संदीप पटेल, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिन्द, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, सत्य वीर मुन्ना,नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव, अमरनाथ मौर्य आदि ने अपने भाषण में अखिलेश यादव को पीडीए का महानायक बताते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे देश में डॉ लोहिया एवं डॉ आंबेडकर की विचारधारा को आत्मसात करपीडीए समाज के आत्मसम्मान, सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिये सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने वाले अग्रणी नेता अखिलेश यादव बन चुके हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर फाफामऊ क्षेत्र के बहरिया के एक गेस्ट हॉउस में कार्यक्रम कर सपा नेता आदिल हमजा द्वारा जरुरत मंदों को 52 साईकिल का वितरण किया गया। इस मौके पर कौशाम्बी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। शांतिपुरम लेंबर चौराहे पर पूर्व प्रमुख संदीप यादव के नेतृत्व में मजदूरों ने अखिलेश यादव के चित्र छपी टी शर्ट पहनकर का जन्मदिन मनाया। दारागंज कोठी पर सपा के प्रदेश सचिव मनीष यादव बबलू नेशुभ चिंतकों के साथ केक काटकर खुशियां बांटी। संगम क्षेत्र में हनुमान मंदिर पर पूर्व सपा प्रत्याशी संदीप यादव द्वारा श्रद्धालुओं को लस्सी पिलाकर अपने नेता के दीर्घायु होने तथा आगामी 2027में प्रदेश की बागडोर पुनः सँभालने का आशीर्वाद माँगा।बालसन चौराहे पर प्रदेश सचिव संतलाल वर्मा द्वारा फल बांटकर जन्मदिन मनाया गया। अल्लापुर में अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव शौर्य दीप सचिन श्रीवास्तव की ओर से जरुरत मंद बच्चों को कॉपी, पेन्सिल के साथ मिठाई बांटी गई। शहर के एक वृद्धाश्रम में सचिन यादव की ओर से आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों को भोजन प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद माँगा गया। सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जिले भर की सभी विधानसभाओं के कार्यालयों, विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सैय्यद इफ़्तेख़ार हुसैन, धर्म राज पटेल, कमल सिंह,  राम मिलन यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, बब्बू प्रधान मलावा, मयंक श्रीवास्तव, पप्पू इजराइल, शांति प्रकाश पटेल, शमशाद अहमद, दूधनाथ पटेल, अरविन्द केसरवानी, रामसुमेर पाल,तारिक सईद अज्जू, कृष्ण राज यादव, महबूब उस्मानी, मोहम्मद हामिद,जय शंकर,खिन्नी लाल पासी, कुलदीप यादव, गीता पासी, महेन्द्र, प्रदीप निषाद, संतोष यादव, चौधरी देवीलाल, महेन्द्र निषाद, शमशाद अहमद, आर एन यादव,पूनम पटेल, मंसूर आलम, डॉ राजेश, सुधीर निषाद,प्रेमशंकर यादव, राजू पासी, दिनेश यादव, प्रभात यादव, नाटे चौधरी, अजीत यादव, श्रीमती, पद्मा यादव, मुलायम यादव, आसुतोष तिवारी, भोला यादव, किशन यादव आदि मौजूद रहे।