राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल
प्रातःकाल एक्सप्रेस
वाराणसी। देवाधिदेव महादेव के नगरी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर उमड़ पड़ा आस्था का जनसैलाब। काशी के गंगा तट पर लाखो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट,अस्सी घाट, केदार घाट, समेत सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान ध्यान कर आचमन करते हुए अपने श्रद्धा अनुसार ब्राह्मण एवं निर्धन गरीब लोगों को दान किए। इसके अलावा बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार दर्शन पूजन के लिए लगी रही।कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव-दीपावली के अवसर पर साक्षात देवतागण देवलोक से उतरकर काशी में दीपावली मनाने आते हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान से अपने पापों की मुक्ति मिलती है।वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी सभी तैयारियां मुस्तैद कर रखी थी। समस्त घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस की तैनाती है। तो वहीं गंगा नदी में एनडीआरएफ व जल पुलिस, पीएसी , एसडीआरएफ लगातार निगरानी एवं गश्त कर रहे थे।और लोगों को गहरे पानी में न जाने के लिए आगाह भी कर रहे हैं।इसके अलावा मैदागिन, चौक से लेकर सोनारपुरा चौराहे तक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा लगाया गया है। जो की भीड़ को नियंत्रित एवं शहर के ट्रैफिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था संभालने में जिले की फोर्स की मदद कर रहे हैं। गोदौलिया चौराहे पर बेकाबू भीड़ में लोग अपनो से बिछड़ जा रहे हैं। जिनकी मदद के लिए गोदौलिया चौराहे पर खोया पाया व्यक्तियों के विषय में भी सूचना प्रसारित कर लोगों की मदद की जा रही है और उनके परिजनों से भी मिलाया जा रहा था। वहीं कुछ समाज संगठन के लोगों ने श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए तत्पर देखे गए।