Home उत्तर प्रदेश देर रात शिवपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर बाइक की हुई लूट

देर रात शिवपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर बाइक की हुई लूट

182
0

राजेंद्र प्रसाद जायसवाल
वाराणसी।चोलापुर थाना क्षेत्र डीहवा चंदापुर निवासी अनिल कुमार पटेल 32 वर्ष अपने मित्र शैलेश के साथ राजातालाब स्थित अपने मामा के यहां एनिवर्सरी पार्टी में गया था।बीते रात दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे।कि शिवपुर थाना क्षेत्र चांदमारी रिंग रोड नियर हरिहरपुर चौराहे के समीप बैर के बगीचे के पास बदमाशों ने गोली चलाई।गोली लगते ही अनिल कुमार सड़क पर गिरा। बाइक पर साथ बैठे उसके दोस्त शैलेश ने भाग कर जान बचाई। बदमाश बाइक लूटते हुए फरार हो गए।शैलेश सीएनजी पंप के पास पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अनिल को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही शैलेश के मुताबिक बदमाशों की संख्या तीन थी।अनिल को सीने के बाएं साइड में गोली लगी है।देर रात रिंग रोड पर वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।