Home उत्तर प्रदेश दिवगंत पत्रकार सचिन को UNJ ने दी श्रदाजँलि

दिवगंत पत्रकार सचिन को UNJ ने दी श्रदाजँलि

213
0

प्रयागराज : वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्रीवास्तव को शनिवार को देर रात शहर के एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान निधन हो गया श्री श्रीवास्तव कुछ दिनो से बिमार चल रहे थे । आज नेशनल यूनियन आफ जनॅलिस्ट उ प्र के प्रयाजराज जिला इकाई ने जिला कायाॅलय पर जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव के अध्यक्षता मे एक शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार सचिन श्रीवास्तव के असमायिक निधन पर गहरा दुख ब्यक्त किया गया साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गयी ।जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहाँ सचिन श्रीवास्तव शहर जाने माने अपराध रिपोॅटर भी रह चुके है साथ राजनैतिक तथा आथिॅक अपराध की खबरो पर भी बेहतर पकड उनकी थी । संयोजक कमल श्रीवास्तव ने कहाँ सचिन श्रीवास्तव लेखनी के धनी पत्रकार रहे सचिन जी के निधन से प्रयागराज की पत्रकारिता जो क्षति हुआ है उसकी भरपाई सम्भव नही है । शोक सभा मे श्रदाजँली देने वालो मे अमरदीप चौधरी देवेद्रं त्रिपाठी उमेश श्रीवास्तव सुधाकर पान्डेय परवेज आलम सुशील चौधरी दूधनाथ पान्डेय धीरज सोनी बिरेद्रं श्रीवास्तव इरफान अली आदि पत्रकारो ने श्रदाजँली दी ।