भारी बारिश होने से गिरा घर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
PRAYAGRAJ NEWS: मांडा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश ने एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। चिलबिला गांव में कमला शंकर यादव के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में उनकी 20 वर्षीय बेटी प्रिया यादव मलबे में दब गई। घटना के समय प्रिया अपने कच्चे मकान में बैठी थी । तेज बारिश और हवाओं के कारण मकान अचानक ढह गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद प्रिया को मलबे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलते ही दिघीया पुलिस चैकी प्रभारी विक्की गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुवा हैं। आगे के कानूनी कार्यवाही में साशन प्रशासन अपने कार्य मे लगे हुए है।