Home उत्तर प्रदेश दहेज हत्या से सम्बन्धित 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दहेज हत्या से सम्बन्धित 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

BALRAMPUR NEWS:कमाल खान(ब्यूरो प्रमुख) सोमवार को गैण्डास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2025 धारा 80(2), 85 बीएनएस व 3/4  डीपी एक्ट से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तगण 1. अमरनाथ कटियार पुत्र शारदा प्रसाद कटियार 2. शारदा प्रसाद कटियार पुत्र स्व0 मोतीलाल 3. बिट्टा देवी पत्नी शारदा प्रसाद कटियार 4. पिंकी उर्फ साधना पुत्री शारदा प्रसाद निवासी ग्राम सिसहना थाना गैण्डास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को ग्राम सिसहना से गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।