PRATAPGARH NEWS: लालगंज कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीडन को लेकर ससुरालीजनों के खिलाफ प्रताड़ना तथा मारपीट व धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के अमावां पूरे नगरहा निवासी दिनेशचंद्र त्रिपाठी की पुत्री सोनम त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी प्रयागराज जिले के चांदपुर सलोरी काटजू कालोनी निवासी शुभम शुक्ला पुत्र प्रमोद शुक्ला के साथ हुआ है। पीडिता ने तहरीर में कहा है कि दहेज उत्पीड़न को लेकर ससुरालीजनों ने बीती दस अप्रैल को उसे कमरे में बंधक बनाकर मारापीटा। दहेज की मांग को लेकर पति शुभम शुक्ला, ससुर प्रमोद शुक्ला, सास मंजू शुक्ला, छोटी बुआ सास प्रीती मिश्रा, देवर शिवम शुक्ला आये दिन उसे प्रताड़ित किया करते हैं। तहरीर के मुताबिक ससुरालीजन पीड़िता से दहेज की मांग पूरा न होने पर जानलेवा धमकी दे रहे हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।