Home उत्तर प्रदेश दस हजार इनामिया चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार

दस हजार इनामिया चोरी की तीन मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार

पयागपुर/बहराइच ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद बहराइच श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम एवं क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था कायम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 435/2024 धारा 317(2),317(4),341(2) BNS में गिरफ्तार 01 नफर अभियुक्त को आज दिनांक 12.09.2024 को समय 02.50 AM पयागपुर क्षेत्र के ग्राम रजवापुर मोड़ से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 03 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।