JHANSI NEWS: नगर बड़ागांव के मोहल्ला पंचमपुरा में पानी की टंकी के पास बनी पुलिया को दबंगों द्वारा मिट्टी डालकर पूरी तरह बंद कर दिया है जिस कारण बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले का पानी नहीं निकल पा रहा है. जिससे पंचमपुरा मोहल्ले में नाले के पास चारों तरफ पानी पानी भरा है. पंजमपुरा निवासी दिलीप कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत में कई बार मौखिक शिकायत करने के बाद भी पानी की टंकी के पास बनी पुलिया से मिट्टी नहीं हटाई गई. सफाई नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और आस पास और सड़को पर गंदा पानी बजबजा रहा है। साथ ही जलीय पौधे भी ऊग आए हैं। जिससे नाली से पानी की निकासी बिल्कुल नहीं हो रही है। गंदा पानी जमा होने के कारण आसपास बदबू का वातावरण रहता है। साथ ही कई प्रकार की बीमारियों का खतरा भी बना है।