PRAYAGRAJ NEWS: तोशखाना एक शुद्ध ब्रांड रू श्रीमती शाही आई आई सी (सी एम पी कॉलेज )एवं जंतु विज्ञान विभाग (सी एम पी कालेज) के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 17 जुलाई 2025 को तोशखाना फाउंडेशन ऑफ ए ब्रांड नामक विषय पर प्रशिक्षण कम कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हो गया । इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत एवम् आई आई सी के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रोफेसर अर्चना पांडेय, संयोजक, आई आई सी, सी एम पी पी जी कॉलेज ने की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती श्रुति किशोर शाही ने अपने वक्तव्य में बताया कि तोशखाना एक ब्रांड है और इस ब्रांड में शुद्ध कॉटन, सिल्क ,जॉर्जेट आदि की साड़ियां, सूट जैसे उत्पाद तैयार कराए जाते हैं। यह ब्रांड अपने शुद्धता हेतु प्रसिद्ध है । इस ब्रांड में हाथ से ही सभी काम जैसे रंग, प्रिंट, कढ़ाई आदि का काम किया जाता है । यहां पर कपड़े के बचे करतन आदि से भी आवश्यक सामग्री तैयार की जाती है । यह ब्रांड रियूज,रिसाइकिल पर आधारित है।यह स्थाई विकास की ओर अग्रसर है तथा पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करता है । इस कार्यक्रम में श्रीमती दीक्षा शाही ने तोशखाना के उत्पादों को प्रदर्शित किया। इस कार्यशाला में आमंत्रित वक्ता का परिचय डॉक्टर ज्योति वर्मा ने किया । कार्यशाला का संचालन डॉक्टर हेमलता पंत तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से शुरू हुआ। सरस्वती वंदना क्रमशः शोध छात्रा कुमारी अर्पिता एवं रक्षा ने की। इस कार्यक्रम में डॉ सुधि श्रीवास्तव, डॉक्टर मनोज जयसवाल, डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा, डॉक्टर निधि त्रिपाठी, डॉक्टर अजीत कुमार सिंह ,डॉक्टर अनुराधा, डॉक्टर चारू त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ट्विंकल, आदित्य शर्मा, मनहर कृष्ण ओझा ,प्रियंका, चंद्र प्रकाश, गरिमा गुप्ता, श्रद्धा, जागृति एवं दिव्यांशी आदि शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।