Home उत्तर प्रदेश डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

172
0

लौकाडीह में डॉ विनीता गौतम के क्लीनिक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बहराइच के कस्बा मिहीपुरवा स्थित नवयुग इंटर कॉलेज के सामने बाग व लौकाही में कार्यक्रम का हुआ आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिशन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक जाने माने डा0 एम एम अर्शी रहे बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर ने आजीवन समाज को जोड़ने का कार्य किया समाज मे भेदभाव ऊंच नीच की लड़ाई लड़ते रहे सबको जीने के लिए समान अधिकार दिलाये समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने हेतु लड़ते रहे भारत के संविधान रचयिता बाबा साहेब ने समाज को एक नई दिशा दी जिसे भुलाया नही जा सकता वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला धूमधाम के साथ महिलाओं , बच्चों व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने प्रतिभाग किया गौरा पिपरा, सलारपुर, भगड़िया , मझाव, सर्रा कला, बलई गाँव लौकाही बॉर्डर आदि क्षेत्रों से आये जन समूह के जय भीम के नारों से गूंज उठी मिहीपुरवा की धरती इस कार्यक्रम में शिवजी शेखर, ओमप्रकाश प्रधान पड़रिया शम्भू नाथ, रमेश भारती श्रीनाथ, अशोक कुमार पवनकुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे हजारों की संख्या में जन समूह मौजूद रहा बता दे कि लौकाही बॉर्डर क्षेत्र में डॉ0 विनीता गौतम द्वारा कार्यक्रम कर हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर फूल बरसाए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ0 कादिर खां संपादक देवीपाटन मंडल विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नईमुद्दीन रहे डॉ विनीत गौतम, पत्रकार असलम खान पत्रकार इमरान खान, डॉ राकेश कुमार इसके अतिरिक्त तमाम सम्मानित ग्राम वासी मौजूद रहे।