स्वापनिल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, के बायोकैमिस्ट्री विभाग के है पुरातन छात्र
JHANSI NEWS: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग के पुरातन छात्र डॉक्टर स्वप्निल पांडे ने केवल विभाग अपितु पूरे विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। डॉ० स्वापनिल पाण्डे, ने सत्र 2011-12 में एमएससी की शिक्षा केमिस्ट्री विभाग से प्राप्त की थी। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बेस्ट यंग इन्वेस्टिगेटर अवार्ड मिला और साथ ही 15 हजार की धनराशि पुरुष्कार स्वरूप प्राप्त हुयी। इस कॉन्फ्रेंस में डॉ० स्वापनिल पाण्डे ने न्यूरोडीजेनेरेटिब डिसीज पर बेस्ट ओरल प्रेजेन्टेसन देकर विभाग के सभी शिक्षको को गौरान्वित किया। पुरातन छात्र की उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, पुरातन छात्र सेे की संयोजिका प्रोफेसर पूनम पुरी, समय विवेक डॉक्टर अनु सिंगल एवं बायोकेमेस्ट्री विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुमिरन श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया।